संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुनहरी सी लड़कियाँ!

यह कविता मेरी स्कूल और कॉलेज की दोस्तों के लिए है और शायद थोड़ी बहोत whatsapp को भी समर्पित है क्यूंकि मैं यहाँ अमेरिका में रहती हूँ मगर whatsapp के ज़रिये उनके साथ अक्सर जुड़ पाती हूँ! Thank you whatsapp for connecting me to my flavourful, gorgous, youthful, wise and compassionate friends!  ये सुनहरी सी  लड़कियाँ, इनकी आचारी बातें , मेरे बादलों से सलेटी दिन में , फुलकारी दुप्पट्टे सी लहराती हैं, मेरे बोरिंग से लेंटिल सूप में देसी घी  का  बंगार का लगा देतीं हैं ! इनकी तस्वीरें , इनकी बातें , मानो वक़्त  का  उड़नखटोला हों , मिंटो में कॉलेज पहुँचा देती हैं! whatsapp की पोस्ट इनकी , कभी यादों का जलूस ले आती हैं, कभी हंसी की फुआर, तो कभी ज़िन्दगी के गहरी सीख, मगर हर बार दिल बहला देती हैं! हाँ, एक और बात है मज़े की, इनके साथ वक़्त भी बाग़ी हो जाता है, ज़िन्दगी की शाम जब होने को है, जवानी की दोपहर लौट आ जाती है, वही अल्हड़ बातें, वही चटपटे चुटकुले, कुछ देर को दुनिया ही पलट जाती है! यह सुनहरी सी लड़कियाँ और इनकी अचारी बातें!