संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस शहर के शजर

चित्र
इस शहर के कई शजर सूख गए हैं, अब अब्र नहीं बरसते, आब नहीं बहता है, नमी की कमी है ज़मी में आजकल, मट्टी की सीना सुबकता रहता है।   यह शहर इतना ख़ुश्क हो गया है, के एक शरर से आग फैल जाती है, हर बशर जल रहा हो जैसे, आग इंसान को इंसान से जलाती जाती है।  मगर वो शजर आज भी खड़े हैं, बोहोत गहरी जिनकी जड़े हैं, एक नदी के रुकने से, वो नहीं सूखते, ऐसे सूखे से वो पहले भी लड़े हैं! और हाँ, वो नदी भी  ज़्यादा देर नहीं रुकेगी, हरा के ज़ालिम की बेड़ियाँ, फिर ज़मीं को हरा कर देगी! नए पौधे दरख्तों में बदल जाएंगे, फिर आब-ओ -हवा ताज़ादम होगी, रास्ते फिर एक-दुसरे से हो कर गुज़रेंगे, ये सुनहरी मट्टी फिर से नम  होगी! Photo credit: https://whyy.org/episodes/the-future-of-trees/