संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
जब अल्लाह के फ़ज़ल से ईश्वर की दया का मुक़ाबला होता है तो ख़ुदा हारता है, जब भारतमाता की जय और हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के बीच होड़ लगती है तो पूरा इंडिया हारता है! #JaiHind #GodBless #WeAreStrongerTogether

याद रहे, अँगरेज़ चले गए!

चित्र
आज़ादी के वक़्त, तो बंटवारे और खून-खराबे का इलज़ाम हमने अंग्रेज़ों पे लगा दिया, आज की नफरत के लिए कौन ज़िम्मेदार है? कोई पार्टी? कोई  नेता? या हमारे ही दिल में 'उनके' लिए दिल में छिपा वो नजरिया, वो बातें, जो कभी ज़बाँ पे तो नहीं आतीं, मगर जब शहर में आग लगे, हम भी अपने दिल की चिंगारी उस में चुपके से मिला देते हैं, कभी अपने लफ़्ज़ों से, तो कभी अपनी चुप्पी से! कब तक सियासत के कंधे पे रख कर, हम अपनी कालिख़ की पिचकारी चलाते रहेंगे? सच तो यह है के दिल ही दिल में ये भी समझते हैं के माँस खाने वाला भी भगवान् को प्यारा होता है, और नमाज़ न पढ़ने वालों पर भी अल्लाह रहम करता है, फिर क्यों गुटबाज़ी करतें हैं, क्यों ढकोसलों में पड़ते हैं? अरे, जब जानते हैं के वो फ़र्क़ तो हैं, मगर दुश्मन नहीं, फिर क्यों सुनी-सुनाई बातों, पे अमल करते हैं? यह हिंदुस्तान की मिटटी है, इसमें तो हर रंग मिल जाता है, https://www.pinterest.com/pin/361554676307575248/  हिंदुस्तानी तहज़ीब में, हर कोई गले लगाया जाता है, याद है, एक वक़्त

मेरी दुआ

चित्र
इतनी इनायत हो जाए, मेरे हुज़ूर, इन आँखों में बस जाए छवि तुम्हारी, फिर जिसे देखूँ , तुम्हे देखूं, जहाँ देखूँ , सूरत हो बस तुम्हारी! इतनी गुज़ारिश है, मेरे मौला, चढ़ जाए यूँ नशा तुम्हारा, के दिन हो या रात हो, कभी उतरे न ख़ुमार  तुम्हारा! http://canacopegdl.com/keyword/hands-lifted-in-prayer.html इतनी सी दरख़्वास्त है, मेरे रब, रह पाऊँ क़दमों में तुम्हारे, डोलूँ कहीं भी फिर दुनिया में, पड़ी रहूं हरदम दर पे तुम्हारे!  इतनी दुआ है, मेरे बादशाह, सर सवार हो जाए धुन तुम्हारी, कोई साज़ हों, कोई अंजुमन, थिरकुँ मैं बस तान पे तुम्हारी! https://pixels.com/featured/god-colors-dolores-develde.html इतनी बिनती है, रहमवाले, ग़ालिब हो जाए मोहब्बत तुम्हारी, फिर कोई मसला हो, कोई मुश्किल, हर फैसला दिल का भीगा हो उल्फत में तुम्हारी!