दूर चले गए


मेरा नाम जपते-जपते,
वो मुझसे दूर चले गए,
मुझे अपनी पसंद में ढालते -ढालते 
मेरे वजूद से दूर चले गए...

मुझे बेचते-बेचते,
वो कहाँ से कहाँ चले गए,
मैं यहाँ इंतज़ार में हूँ उनके,
जो घर से मेरे दूर चले गए...

मेरी मुहोब्बत बांधते-बांधते,
मज़हबी नामों-ओ-इमारतों में,
वो आज़ादी-ए -मुआफ़ी से
बहोत होते दूर चले गए...

मैं आवाज़ देते-देते,
थक गया हूँ उन्हें,
मेरे नाम से जो बुलाते हैं दूसरों को,
वो ख़ुद क्यों मुझसे दूर चले गए?

शायद मुझे ढूँढ़ते-ढूँढ़ते,
मेरी पहचान ही भूल गए,
मैं तो सबका हूँ, सब मेरे,
वो मेरी सच्चाई से दूर चले गए....!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब बस हुआ!!

राज़-ए -दिल

वसुधैव कुटुम्बकम्