बातों की ईमारत

कंट्रीट कि नहीं,
वो बनाता है बातों की ईमारत,
बातें भी ऐसी जो
वक़्त-बे-वक़्त बदल जातीं हैं,
खोकली बातें,
सिर्फ बातें ही बातें,
अहंकार कि बातें,
दूसरों को नीचा दिखाने वाली बातें,
दिल को दुःखाने वाली बातें,
मगर उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता,
वो बड़ी शिद्दत से बात पे बात रखता है,
एक मंज़िल पे दूसरी मंज़िल बनाता  है,
कमरों में कुर्सी-मेज़ भी बातों कि बना लेता है,
मीठी बातों से जब चाहे बिठाता है,
कड़वी बातों से जब चाहे ठोकर मार देता है,
बड़ी दिलकश ईमारत बनाता है बातों की,
लोग खिचें चले आते हैं,
मगर सिर्फ बातों के दम पर कब रिश्ते टिका करते हैं?
बातों के फर्श पर क़दम रखते ही,
लोग मुँह की खाकर गिरा करते हैं,
हाँ, दूर से यह ईमारत बड़ी अच्छी लगती है,
शुरू शुरू में तो बातें भी मीठी ही होती हैं,
बातें इतनी और इतना बदलतीं हैं के,
ईमारत पूरी होने का नाम ही नहीं लेती,
बातें बस चलती रहती हैं,
कभी उससे, कभी इससे,
भोले और भले लोग सुना भी करते हैं,
कुछ थक गए हैं,
सुनते सुनते,
बेइज़त होते होते,
बातों की ईटें बड़ी ज़ोर से लगतीं हैं,
उम्र लग जाती है ठीक होते होते,
और जब ज़ख्म बार बार दिया जाए तो,
नए ज़ख्मों और नासूरों के बीच,
साँस लेना भी मुश्किल हो जाता है,
इस सब से बेख़बर,
वो अपनी बातों की ईमारत बनाता  रहता है,
एक नहीं तो दूसरा मेहमान आ ही जाता है,
वो नए सिरे से फिर से एक एक कमरा बनाता है,
ईंटे अक्सर वही पुरानी रहती हैं,
फिर ईंट पे ईंट लगाता है,
बात पे बात बिठाता है,
जब तक मेहमान सुनता है,
ईटें ईमारत बनाने के काम आतीं हैं,
अगर मेहमान ने शक ज़ाहिर किया,
या कोई सवाल किया,
ईंटे मेहमान के उप्पर फेंकने के काम आती हैं,
यह बातों कि ईमारत हर रोज़ बन रही है,
हर रोज़ कोई न कोई ज़ख़्मी हो रहा है,
कोई पहली बार,
कोई बार-बार ज़ख़्मी हो रहा है,
कहीं ऐसा न हो के यह बातों की ईमारत
खुद उसके उप्पर ही गिर जाए एक दिन,
या शायद गिरने ही लगी है,
ईंटों के निशाने भी चूकने लगे हैं,
उसे अब बातों की ईमारत बनाने काम बंद कर देना चाहिए,
इसमें इतना मुनाफ़ा नहीं है,
पत्थरों पर इतनी मेहनत करता है,
दिल में इतनी कड़वाहट भरता है,
इतनी बड़ी ईमारत बनायी है,
मगर देखो कोई साथी नहीं है जो इसमें रह सके,
और फिर बातों कि ईमारत पे बार बार,
झूट का सीमेंट भी लगाना पड़ता है,
जज़बातों का बड़ा खर्चा  होता होगा,
कोई उससे कहे के,
बातों कि ईमारत कि जगह
एक बाग़ बना,
सच्चाई कि ज़मीन पे
मोहब्बत के पौधे उगा,
माफ़ी और रहमदिली से उन्हें सींच,
खोकली बातों की ईंटों को,
अच्छे कामों के फल और फूलों से बदल ले,
फिर जो मेहमान तेरे आँगन आएँगे,
तुझे अकेला छोड़ कभी न जाएँगे,
यह बातों की ईटें,
तेरे दिल को भी पत्थर बना रहीं हैं,
और पत्थर के दिल में कोई ज़यादा देर नहीं रहता,
और ना ही बातों की ईमारत में।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब बस हुआ!!

राज़-ए -दिल

वसुधैव कुटुम्बकम्