तू हर जगह है तो हर जगह है बस,
ना किसी क़ायदे  में कैद है ना किसी की जागीर है 

टिप्पणियाँ

Rakesh Kumar ने कहा…
जी हाँ अंजना जी.
आपने दुरस्त फरमाया है.
हर कायदा,हर जागीर भी उसी से है.
पर सुना है वह भक्तों के आधीन है.
एक उन्मुक्त लहर जैसी है..
Bharat Bhushan ने कहा…
न किसी क़ायदे में क़ैद, न किसी की जागीर
बस वो है. बहुत सुंदर भाव.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब बस हुआ!!

राज़-ए -दिल

वसुधैव कुटुम्बकम्