इंसानियत की ज़मानत की जाए

कश्मीर मसला हो या इजराइल-फिलिस्तीन की खुनी जंग या फिर इराक और अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे युद्ध या फिर अफ्रीका में नरसंहार, हर तरफ दर्द ही दर्द है. क्यूँ कोई इनका हल नहीं ढूंढ पाता? या फिर हम ढूंढना ही नहीं चाहते? और सबसे बड़ी बात की हम खुद कितने ज़िम्मेदार हैं इन मसलों को बढावा देने के लिये या अपनी कौम, अपने धर्म, अपनी जिद्द के आगे दूसरों के जज़बातों को ना समझने के लिये? 
क्या ये सच नहीं की हममे से एक-एक ज़िम्मेदार है अपने चारों तरफ के माहोल के लिये? हममें से कितने लोग अपने आसपास अमन की बहाली की कोशिश करते हैं, अमन और प्यार की मिसाल बनने की कोशिश करते हैं? हमारी छोटी-छोटी दुनिया ही तो बड़ी दुनिया बनाती हैं. यह दुनिया बेचारी तो हम इंसानों से ही अपनी पहचान बनाती है 

दुनिया की क्या औकात है
जो उससे शिकायत की जाए,
अपनी नासमझी और खुदगर्ज़ी है
की जिनसे बगावत की जाए

 खुद ही मुसलसल दर्द देतें हैं खुद को,
इस फ़िराक में के उनके दर्द में मुनाफिअत की जाए 

कभी रोके ज़ख्म-ऐ-माज़ी, कभी झिझक तो कभी गुरूर    
कैसे इब्तिदा-ऐ-अमन की वकालत की जाए 

इतना जज़्बा के बदल जाता है वेह्शत में,
ऐसे में, किस तरह दरख्वास्त-ऐ-मोहब्बत की जाए?

इतनी मोहब्बत दे दिलों में, ऐ खुदा 
के कम से कम इंसानियत की ज़मानत की जाए

 क्यूँ सरहदों के मसले सुलझते नहीं?
कैसे सुकून से घरों में रहने की आदत की जाए?

एक टीस सी उठती है मेरे दिल में इंसानों की हरकतों पे
कोई बताए, इन्सां होकर कैसे इंसानों से अदावत की जाए?

खुदा भी करता होगा इंतज़ार उस वक़्त का,
के अंजाम-ऐ-तमाशा हो और क़यामत की जाए


कुर्बानी ही ज़रूरी है तो यह ही सही,


नफरत, खौफ, और खुद-पसंदी की शाहादत की जाए 

Photos: Google

टिप्पणियाँ

किसी के दिमाग की अपच का निष्कर्ष है यह युद्ध। सबको सम्मति मिले।
The Serious Comedy Show. ने कहा…
आपकी बाट का हामी हूँ.

आदमी को

जानवर से

आदमी

बन जाने में

बरसों लगे.

लेकिन

अब भी

उसे

आदमी से

जानवर

बन जाने में

लगता है

एक पल.

http://dramanainital.blogspot.com/
जो इसके शिकार होते हैं वाही इस दर्द को जानते हैं ... युद्ध वो भी आपसी युद्ध ... काश इंसानियत समझ सके ..
Deepak Saini ने कहा…
खुदा भी करता होगा इंतज़ार उस वक़्त का,
के अंजाम-ऐ-तमाशा हो और क़यामत की जाए

बहुत सुन्दर भावो को शब्दो मे पिरोया है।
दिगम्बर नासवा जी ने सभी कुछ कह दिया है अपनी टिप्पणी मे।
amar jeet ने कहा…
अंजना जी बहुत खूब लिखा आपने जैसा लिखा आपने उतने ही भाव पूर्ण चित्रों के माध्यम से आपने प्रस्तुति भी की है !
अंजना जी
नमस्कार !
..... बहुत खूब लिखा आपने
काश इंसानियत समझ सके ..
दिगम्बर नासवा जी ने सभी कुछ कह दिया है
Bharat Bhushan ने कहा…
ज़हन में आग हो और ज़हन के बाहर बारूद
शिकवा आग से और बारूद से शिकायत की जाए
Anjana Dayal de Prewitt (Gudia) ने कहा…
बहोत खूब, भूषण सर! :-)

कुर्बानी ही ज़रूरी है यह ही सही,
नफरत, खौफ, और खुद-पसंदी की शाहादत की जाए
anjanaji,
bahut hi marmik abhivyakti..
chitron ka sanyojan bahut sateek..
Shekhar Suman ने कहा…
दिल दहल गया...
वाकई में....
Patali-The-Village ने कहा…
जो इसके शिकार होते हैं वाही इस दर्द को जानते हैं|काश इंसानियत समझ सके?
DR. ANWER JAMAL ने कहा…
Nice post .
आदाब ! आपके लिए नया साल अच्छा गुज़रे ऐसी हम कामना करते हैं। आप ने अच्छी पोस्ट बनाई है , सराहना पड़ेगा ,
सचमुच !
आपकी जिज्ञासाओं को शांत करेगी


प्यारी मां

बड़ी दर्द भरी है ये दास्तान !!
यह सच है कि आज इंसान दुखी परेशान और आतंकित है लेकिन उसे दुख देने वाला भी कोई और नहीं है बल्कि खुद इंसान ही है ।
आज इंसान दूसरों के हिस्से की खुशियां भी महज अपने लिए समेट लेना चाहता है । यही छीना झपटी सारे फ़साद की जड़ है ।
एक दूसरे के हक को पहचानौ और उन्हें अदा करो अमन चैन रहेगा । जो अदा न करे उसे व्यवस्था दंड दे ।
लेकिन जब व्यवस्था संभालने वाले ज़ालिमों को दंड न देकर ख़ुद पक्षपात करें तो अमन चैन ग़ारत हो जाता है । आज के राजनेता ऐसे ही हैं । देश को आज तक किसी आतंकवादी से इतना नुक़्सान नहीं पहुंचा जितना कि इन नेताओं से पहुंच रहा है । ये नेता देश की जनता का विश्वास देश की व्यवस्था से उठा रहे हैं ।
बचेंगे ये ख़ुद भी नहीं ।

आप ने जो बात कही है उसे अगर ढंग से जान लिया जाए तो भारत के विभिन्न समुदायों का विरोधाभास भी मिट सकता है और अब तो अलग अलग दर्जनों चीजों की पूजा करने वाले भी कहने लगे हैं कि सब चीजों का मालिक एक है ।
अब मैं चाहता हूं कि सही ग़लत के Standard scale को भी मान लिया जाना चाहिए ।

ये लिंक्स अलग से वास्ते दर्शन-पठन आपके नेत्राभिलाषी हैं।
http://lucknowbloggersassociation.blogspot.com/2010/12/virtual-communalism.html

मेरे दिल के हर दरवाज़े से आपका स्वागत है।
DR. ANWER JAMAL ने कहा…
Nice post .
आदाब ! आपके लिए नया साल अच्छा गुज़रे ऐसी हम कामना करते हैं। आप ने अच्छी पोस्ट बनाई है , सराहना पड़ेगा ,
सचमुच !
आपकी जिज्ञासाओं को शांत करेगी


प्यारी मां

बड़ी दर्द भरी है ये दास्तान !!
यह सच है कि आज इंसान दुखी परेशान और आतंकित है लेकिन उसे दुख देने वाला भी कोई और नहीं है बल्कि खुद इंसान ही है ।
आज इंसान दूसरों के हिस्से की खुशियां भी महज अपने लिए समेट लेना चाहता है । यही छीना झपटी सारे फ़साद की जड़ है ।
एक दूसरे के हक को पहचानौ और उन्हें अदा करो अमन चैन रहेगा । जो अदा न करे उसे व्यवस्था दंड दे ।
लेकिन जब व्यवस्था संभालने वाले ज़ालिमों को दंड न देकर ख़ुद पक्षपात करें तो अमन चैन ग़ारत हो जाता है । आज के राजनेता ऐसे ही हैं । देश को आज तक किसी आतंकवादी से इतना नुक़्सान नहीं पहुंचा जितना कि इन नेताओं से पहुंच रहा है । ये नेता देश की जनता का विश्वास देश की व्यवस्था से उठा रहे हैं ।
बचेंगे ये ख़ुद भी नहीं ।

आप ने जो बात कही है उसे अगर ढंग से जान लिया जाए तो भारत के विभिन्न समुदायों का विरोधाभास भी मिट सकता है और अब तो अलग अलग दर्जनों चीजों की पूजा करने वाले भी कहने लगे हैं कि सब चीजों का मालिक एक है ।
अब मैं चाहता हूं कि सही ग़लत के Standard scale को भी मान लिया जाना चाहिए ।

ये लिंक्स अलग से वास्ते दर्शन-पठन आपके नेत्राभिलाषी हैं।
http://lucknowbloggersassociation.blogspot.com/2010/12/virtual-communalism.html

मेरे दिल के हर दरवाज़े से आपका स्वागत है।
एस एम् मासूम ने कहा…
एक बेहतरीन पोस्ट
M VERMA ने कहा…
इंसानियत की ज़मानत की यह अवधारणा और सम्पूर्ण रचना तथा चित्र लाजवाब
Anjana ji,
Aapki ghazal insaniyat ke tut kar bikharate mulyon ke dard ka aaina hai jisamen aaj ke halaat saaf saaf nazar aa rahe hain !
Shukriya,
-Gyanchand Marmagya
बेनामी ने कहा…
it must be a really golden heart u possess...itni sensitivity ke saath likhi gayi lines.....bohot zarurat hai is jahaan ko aap jaise logon ki...keep writing and god bless u
Unknown ने कहा…
AAPKI NAZAR MAIN APNI EK NAI GHAZAL KA EK SHER ARZ KAR RAHA HOON.ACCHAA LAGE TO DAAD DIJIYEGA:-

"Vadi-e-waqt mein mitti ki saba jaise hain(They are like the fragrance of soil in the valley of time)
Dard ke saaye muflis ki dua jaise hain"(The shadows of pain are like the blessings of a poor person)...... adxt2007@gmail.com
Kanta Dayal ने कहा…
gudia kya likhun tu to papa banari ja rahi he.bahut khushi hoti he ye sab padh kar.
इतनी मोहब्बत दे दिलों में, ऐ खुदा
के कम से कम इंसानियत की ज़मानत की जाए
superb
Unknown ने कहा…
congratulations.. very impressive... every word is having its weight and echoing with wonderful meaning... Hope people will soon understand the situation... nice work.. keep it up.. :)
केवल राम ने कहा…
आपकी बाट का हामी हूँ.
आदमी को
जानवर से
आदमी
बन जाने में
बरसों लगे.
परन्तु अफ़सोस आदमी अब भी उसी मार्ग पर अग्रसर है .....बहुत प्रेरणादायक पोस्ट
ZEAL ने कहा…
सार्थक सन्देश देता बेहतरीन लेख !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब बस हुआ!!

राज़-ए -दिल

वसुधैव कुटुम्बकम्