इस बार दिवाली तू करना आलोकित हर मन

सभी को दीपावली की शुभकामनायें!

हर साल दिवाली करती है
घर आँगन रौशन  
इस बार दिवाली तू करना    
आलोकित हर मन   

टिमटिमाते दियों से दूर हो
हर अँधियारा 
दमकें जीवन पथ 
जगमगाए जग सारा

 दिवाली, तेरी रौशनी
कोई भेद न करे,
करे रौशन बंगले को और 
झोपड़ी को रोशन करे 

तेरी मिठाई से 
मीठी हो जाए हर जुबां,
सौहार्द और प्रेम से भर दे
हमारी हर शाम ओ सुबह

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
अच्छी पंक्तियाँ...
आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं
Udan Tashtari ने कहा…
बहुत बढ़िया!



सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

-समीर लाल 'समीर
Bharat Bhushan ने कहा…
दीपावली के अवसर पर अति सुंदर भावनाएँ. सच में यह सभी के अंतर्मन को मानवीयता की रोशनी से भर दे.
हास्यफुहार ने कहा…
आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को दीपावली पर्व की ढेरों मंगलकामनाएँ!
अजय कुमार ने कहा…
प्रदूषण मुक्त दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें
इस बार दिवाली तू करना
आलोकित हर मन

बहुत उम्दा बात

दीपावली की शुभकामनायें
Dorothy ने कहा…
खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.

इस ज्योति पर्व का उजास
जगमगाता रहे आप में जीवन भर
दीपमालिका की अनगिन पांती
आलोकित करे पथ आपका पल पल
मंगलमय कल्याणकारी हो आगामी वर्ष
सुख समृद्धि शांति उल्लास की
आशीष वृष्टि करे आप पर, आपके प्रियजनों पर

आपको सपरिवार दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
सादर
डोरोथी.
vandana gupta ने कहा…
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।
आपको दीवाली की शुभकामनायें।
केवल राम ने कहा…
टिमटिमाते दियों से दूर हो
हर अँधियारा
दमकें जीवन पथ
जगमगाए जग सारा
बहुत सुंदर भाव की अभिव्यक्ति ...! दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें
इस बार दिवाली तू करना
आलोकित हर मन..... सुंदर भाव दीवाली की शुभकामनायें....
ऐ दिवाली, तेरी रौशनी
कोई भेद न करे,
करे रौशन बंगले को और
झोपड़ी को रोशन करे

लाजवाब लिखा है ... दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएं ...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब बस हुआ!!

राज़-ए -दिल

वसुधैव कुटुम्बकम्