कुछ लोगों की जिद्द खेल रही हाजारों की जान से

वो जो मजबूर, गरीब, भूके, बीमार और पीड़ित हैं,
वो जो हर पल हालातों से लड़ रहें हैं,
मेरे खुदा आज की रात वो मीठी नींद सो सकें,
मेरे इश्वर आज सुबह उन तक उम्मीद की किरण पहुँच सके

कोई बाड़ से परेशान हैं, तो कहीं ज़लज़ले से बुरे हाल हैं,
कोई खान में फंसे हैं, तो कहीं चक्रवात में बेहाल हैं,
कहीं कुछ लोगों की जिद्द खेल रही हाजारों की जान से
मेरे परवरदिगार बरकतें बन कर बरस जा उन सब पर आज आसमान से

टिप्पणियाँ

ओशो रजनीश ने कहा…
बहुत अच्छी पंक्तिया है .......

यहाँ भी आइये : --
(आजकल तो मौत भी झूट बोलती है ...)
http://oshotheone.blogspot.कॉम
Gopal Singh ने कहा…
मानवीय संवेदना की अप्रतिम् एवं उत्कृष्टतम् प्रस्तुति....
मन द्रवित हो गया....

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चल उठ, ज़िन्दगी, चलते हैं! -2

अब बस हुआ!!

मम्मी