संदेश

जुलाई, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमन बसता है उसकी पनाहों में

खुदा और उसके सच को बांध सको तो बांध लो, गिरजों में, मंदिरों में, मज़्जिदों में या और इबादत गाहों में, गर कभी उसे पा जाओ, तो जानोगे, वो रहता नहीं इमारतों में या उनकी बनाई सरहदों में. सुनी सुनाई बातों पे झगड़ा ना करो, महसूस करो उसको, फिर जानोगे, मोहब्बत बसती है उसकी हाज़री में, अमन बसता है उसकी पनाहों में. - गुडिया 

उसकी तख्लीक़ को तेरे-मेरे में बांटते रहते हैं

कहते हैं की खुदा रौशनी है, पर आराम अँधेरे में करना पसंद करते हैं, कहते  हैं की खुदा मोहब्बत है, पर आपसी जंग का बाईस उसे बताते हैं मोहब्बत और मुआफी का ज़िम्मा उसे दे रखा है, खुद नफरतों के मुसलसल तमाशों को हवा देते रहते हैं,  कहते तो हैं के वो ही सबका बनानेवाला  है, मगर उसकी तख्लीक़ को तेरे-मेरे में बांटते रहते हैं  दुआ में   अपनी तो कह देते हैं, उसे क्या कहना है, यह किसको पड़ी है, कहाँ है वो, क्या चाहता है, लगता है यह बात उनकी समझ से परे है  - गुड़िया

एक नयी लड़ाई शुरू करें?

बहुत सारे सवाल मन में उठते रहते  हैं... ना ही मन को चैन आता है ना ही सवालों को... क्यूँ हम सब गलतियाँ करते हैं और वो भी ज़्यादातर जानबूझ कर? गलतियों से इंसान का क्या रिश्ता है? छोटी छोटी गलतियाँ कई बार बड़ी भी हो जाती हैं, फिर वो सिर्फ हमें ही नहीं दूसरों को भी परेशान करती हैं. और जब गलतियाँ बड़ी हो जाती हैं तो उनसे पीछा छुड़ाना भी मुश्किल हो जाता है. काश हम उन्हें शुरू में ही ठीक कर पाते. काश हम अपनी गलतियों से सीखे सबक हमेशा याद रख पाते और उन्हें दोहराते नहीं. मुश्किल तब और भी बड़ जाती है जब हम दूसरों की गलतियाँ माफ़ नहीं कर पाते. खुद तो गलतियाँ करते हैं पर दुसरे अगर गलती करें तो बर्दाश्त नहीं होता. मौका देख नफरत और गुस्सा अपना अपना झंडा हमारी ज़िन्दगी में गाड़ देते हैं. ऐसा क्यूँ? काश हम दूसरों की गलतियों को भी अपनी गलतियों की तरह समझ पाते और उन्हें माफ़ कर पाते और हंस कर ज़िन्दगी आगे बड़ जाती :-) कभी कभी लगता है की यह सब इश्वर का खेल है क्युंकी कहते हैं की उसकी मर्ज़ी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता. अगर हम गलतियाँ नहीं करते तो हम उसके बराबर बन जाते. और अगर हमेशा हम सबकी गलती मा

नए दिन के साथ नई शुरुआत की जाए

नए दिन के साथ नई शुरुआत की जाए बंद दरवाज़े खोलने की साजिश की जाए एक ज़माने से लड़ रहें हैं कभी खुद से, कभी एक दुसरे से, मुस्कराहट को बाँट कर, रंजिश में कुछ रिआयत की जाए उम्मीद की लौ एक दिल से दुसरे तक पहुंचाई जाए, गले लगा कर अपने दिल की आवाज़ दुसरे तक पहुंचाई जाए, दूर-दूर बहुत रह लिए, अब रिश्ते जोड़ने की हिमायत की जाए मिल जाओ की अब बहुत हो चुका, बस करो की अब बस हुआ, अब वक़्त है की मिलके इस दुनिया में रिहाइश की जाए

Shaanu Maanu

चित्र
  God's reminder of His grace in my life!